Asia Cup 2022: बांग्लादेश को हराकर श्रीलंका ने किया नागिन डांस, श्रीलंका सुपर-4 में शामिल

एशिया कप (Asia Cup) टी20 टूर्नामेंट के 'करो या मारो' मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) ने बांग्लादेश (Bangladesh) पर 2 विकेट की जीत दर्ज की।
बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 183 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया था। वहीं दूसरी पारी में ऐसा लगा नहीं था कि श्रीलंका के बल्लेबाज इस लक्ष्य को हासिल कर पाएंगे।
कहते है 'समय बलवान होता है', 2018 निदाहास ट्रॉफी में बांग्लादेश ने श्रीलंका को नॉकऑउट कर नागिनडांस (Nagin Dance) करते हुए श्रीलंका प्लेयर्स को चिढ़ाया था।
वहीं अब 4 साल बाद एशिया कप 2022 में श्रीलंका टीम जैसे ही जीती खिलाड़ी डगआउट में ही नागिन डांस करने लगे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में भी जमकर वायरल हो रहा है।
इस जीत के साथ श्रीलंका ने सुपर-4 में अपनी जगह बना ली है और अब उसका सामना अफगानिस्तान (Afghanistan) से होगा।
बांग्लादेश की ओर ओर से सबसे ज्यादा रन अफीफ हुसैन ने बनाए। उन्होंने 22 गेंदों का सामना किया और चार चौके और दो छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली।
मेंहदी हसन मिराज के बल्ले से 38 रन निकले। मोसद्देक हुसैन ने आखिरी ओवरों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ नौ गेंदों में 24 रन पारी खेली।
श्रीलंका की ओर से वानिंदु हसरंगा और चमिका करुणारत्ने ने दो-दो विकेट लिए श्रीलंका के लिए कुशल मेंडिस ने 37 गेंदों में 60 रन की पारी खेली। वहीं, कप्तान दासुन शनाका ने 33 गेंदों में 45 रन बनाए।
इस जीत के साथ ही एशिया कप में टॉप-4 टीमों में अफगानिस्तान, भारत और श्रीलंका टीम फाइनल हो गई है।
वहीं, कल पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच होने वाला मुकाबला अगर बाबर आजम की टीम जीत जाती है तो वह चौथी टीम होगी।
हेमलता बिष्ट